जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर में जल निगम की ओर से पाइपलाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र में जगह-जगह सड़क की खोदाई की गई। लेकिन जहां पर पाइपलाइन डालने का काम काफी दिन पहले पूरा हो गया, वहां से सड़क की मरम्मत नहीं की गई। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
मोहल्ला रजनी बिहार नवासी संजय, राहुल, विनीत व दिनेश ने बताया कि कुछ दिन पहले पेयजल की पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोद डाला, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की। खोदी गई सड़क के गढ्डों को सही तरीके से भरा नहीं गया, इस कारण सड़कों पर गड्ढों से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खोदी गई सड़क हादसों का सबब बन रही है।
गड्ढे में गिरकर बच्चे कई बार चोटिल हो गए हैं। दूसरी तरफ वाहन भी आए दिन आकर फंस जाते हैं। वाहनों के फंसने से जाम भी लग जाता है। जल निगम के अधिकारियों से सड़क को ठीक कराने की मांग उठाई है।
जल निगम के अधिकारी हरित कुमार का कहना है कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कार्य कर उसे ठीक करा दिया जाएगा।