जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में भाजपा एससी/एसटी मोर्चा मंडल महामंत्री सिंभावली राकेश कुमार कर्दम ने गांवों को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है।
राकेश कुमार ने बताया कि गांव लडपुरा से कल्याणपुर को जाने वाला रास्ता 10 से 12 गांवों को आपस के ग्रामीणों के आवागमन का साधन है। इसके अलावा जनूपुरा, झड़ीना, खिलवाई, पौपाई, सादुल्लापुर का संपर्क मार्ग है। जिसमें से करीब दो किलोमीटर तक का मार्ग कच्चा और जर्जर हालत में है। जो लोगो की समस्या बना हुआ है।
रोजाना सड़क जर्जर से होकर लोगो को आवागमन करना पड़ता है। इसी रास्ते पर एक प्राचीन शिव मंदिर और एक हनुमान मंदिर स्थापित हैं। जहां पर प्रतिदिन भक्तों का आवागमन होता है। रास्ता कच्चा होने के चलते स्थानीय लोगों, राहगीरों और भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं हादसों की भी संभावना बनी रहती है।
राकेश कर्दम ने पीएम को भेजे गए पत्र में दो किलोमीटर की सडक़ को पक्का बनवाए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं हैं। जांच कराकर संबंधित विभाग से वार्ता की जाएगी। ताकि सडक़ को दुरुस्त कराया जा सके।