जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सड़कों की हालत बदतर हो रही है, शहर की कई सड़कों का बहुत बुरा हाल है। जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं, जिस कारण राहगीर गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। शिकायत के बादजूद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गढ़ में स्याना और मेरठ रोड करीब एक साल से जर्जर हालत में है। सड़क की मरम्मत कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय और एनएचएआई के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मूलचंद सिंघल का कहना है कि मुरादाबाद, बुलंदशहर के अलावा आसपास के जनपदों से रोजाना हजारों वाहन इस रास्ते से होकर निकलते हैं, जिसमें पहले कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए पर बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है, इस निर्माण कार्य के बाद दौताई गांव के पास से लेकर गढ़ नगर के अंदर तक की सड़क बदहाल स्थिति में हैं। इस तरफ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही गढ़-मेरठ रोड की मरम्मत नहीं कराई जाती है, तो व्यापार मंडल तहसील का घेराव करेगा।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि गढ़-मेरठ मार्ग की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। जल्द ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।