हापुड़ /धौलाना। पिलखुवा-धौलाना मारए पर एक माह पूर्व 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। साठा चौरासी विकास मंच ने डीएम से शिकायत कर कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
साठा चौरासी विकास मंच के संस्थापक ललित राणा का कहना है कि एक जुलाई को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क अब जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। धौलाना से निधावली बार्डर तक बना यह मार्ग जितनी जल्दी बनाया गया उतनी ही जल्दी क्षतिग्रस्त होने लगा है। पिलखुवा से धौलाना होते हुए दादरी तक जाने वाले इस मार्ग से क्षेत्र के करीब 50 गांवों के लोग जुड़े हुए हैं।
धौलाना, दौलतपुर ढीकरी, निधावली के ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क का टूटना विभाग की कमी है। जिसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर दोषी अधिकारी व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता नरेश कुमार- ने बताया की मौके पर टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी, यदि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई है तो कार्यवाही करते हुए सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।