हापुड़। चंद्रलोक कॉलोनी और जसरूपनगर के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। डीएम अभिषेक पांडेय ने नगर पालिका को राज्य वित्त आयोग व 15 वें वित्त आयोग से सड़क व नाले का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय के सभागार में बैठक हुई थी। बैठक में बताया गया कि चंद्रलोक कॉलोनी/जसरूपनगर में लगभग दो सौ मतदाता नगर पालिका के निर्वाचन क्षेत्र में चिह्नित हैं। यहां तक कि इनके द्वारा पालिका में गृह, जल आदि टैक्स पिछले कई वर्षों से जमा कराया जा रहा है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पंपिंग सेट लगाकर पानी निकासी कराई जाती है। यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सड़क, जल निकासी और सुरक्षा की व्यवस्था राम भरोसे है। इलाके की बदहाली से तंग जसरूपनगर के लोगों समस्या के समाधान मांग कर रहे हैं।
डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि लोगों की समस्या गंभीर है। इसलिए नगर पालिका सड़क व नाली आदि के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर तीन दिन में दें। 15 वें और राज्य वित्त आयोग से लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।