जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही की हद हो गई है। आरओ प्लांट को बने चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। जिसके कारण शहरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है।
लोगों को शुद्ध पेयजल के नाम पर सरकारी पैसे का किस प्रकार दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसा ही शैलेष फार्म कॉलोनी में देखने को मिला है जहां आरओ लगाए सालों बीत गए, लेकिन अभी तक वह चालू ही नहीं हो पाया।
शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका ने हर घर स्वच्छ जल योजना के अंतर्गत शैलेष फार्म कॉलोनी में चार साल पहले करीब 28 लाख की लागत से आरओ प्लांट लगाया था। लेकिन मजे की बात यह है कि प्लांट को लगे चार वर्ष हो चुके हैं, और अभी तक प्लांट को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल सका है। जिसके कारण आरओ प्लांट का संचालन नहीं हो सका है। जिसके चलते शहर वासियों को अभी तक शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है, और वह दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
लाखों की लागत से बनाए गए आरो प्लांट में शुद्ध पेयजल तो छोड़िए लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिला है। ऐसे में लोगों को लाखों खर्च होने के बावजूद पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। सालों बीत जाने के बाद भी इन आर ओ प्लांट को शुरू ही नहीं करवाया गया। जिससे हालात जस के तस बने हुए है।
हालांकि पालिका अधिकारी प्लांट के लिए 10 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन आवेदन करने की बात कह रहे हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरओ प्लांट और नलकूप बनकर तैयार हो चुका है। इसके लिए विद्युत कनेक्शन के लिए भी आवेदन किया जा चुका है। दो दिन पहले कनेक्शन शुल्क भी पालिका द्वारा जमा किया जा चुका है। ऊर्जा निगम की ओर से कनेक्शन में देरी हो रही है।