हापुड़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं अपर समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 7560 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 3158 उपस्थित हुए, जबकि 4402 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।
कठिन प्रश्नपत्र बना चुनौती, सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था
तीन घंटे की परीक्षा का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित था। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से प्रवेश दिया गया और 9:15 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया। परीक्षा में आए कठिन प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। कई परीक्षार्थियों ने पेपर के स्तर को अपेक्षा से कठिन बताया।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश से पहले बॉयोमीट्रिक सत्यापन और फोटो युक्त पहचान पत्र की जांच अनिवार्य रही। साथ ही, अभ्यर्थियों को जूते, बेल्ट, घड़ी व आभूषण उतारकर ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।
प्रशासन रहा मुस्तैद, अधिकारियों ने लिया जायजा
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी 16 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
“जिले के सभी केंद्रों पर आरओ/एआरओ परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुल 3158 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4402 ने परीक्षा नहीं दी।”
– डॉ. श्वेता पूठिया, जिला विद्यालय निरीक्षक
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()