जनपद हापुड़ में रोडवेज के आरएम गाजियाबाद केसरीनंदन चौधरी ने हापुड़ डिपो अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारी को फटकार लगाई।
आरएम गाजियाबाद केसरीनंदन चौधरी रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के अड्डे में पहुंचे। यहां उन्हें कार्यशाला में गंदगी दिखाई दी। जिस पर उन्होंने तुरंत सफाई कर्मचारी को बुलाया और फिर फटकार लगाई।
उन्होंने रोजाना अड्डे में सफाई कराने के निर्देश दिए ताकि साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे। आरएम ने डिपो के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। एआरएम से विभिन्न जानकारी ली। एआरएम ने डिपो की विभिन्न समस्याओं के संबंध में आरएम को अवगत कराया।
जिसके बाद उन्होंने समस्याओं के समाधान की बात कहीं। एआरएम संदीप नायक ने बताया कि निरीक्षण में कुछ आवश्यक दिशा निर्देश मिले हैं। जिनका पालन किया जायेगा। यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।