हापुड़ गंगा नदी में स्नान के दौरान होने वाले हादसों को रोकने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आठ करोड़ से ब्रजघाट में रिवर चैनल बनेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने प्लेटफार्म बनाने के लिए पैमाइश कराई है।
गढ़ गंगा क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना पिछले काफी समय से चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गढ़-ब्रजघाट का विकास हरिद्वार की हरकी पैड़ी की तर्ज पर चल रहा है। वर्तमान में ब्रजघाट में घाट का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा यात्रियों के ठहरने, साफ-सफाई और रात्रि में पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग आदि भी बनाई जा रही हैं।
इधर, स्नान के दौरान होने वाले हादसों को रोकने व श्रद्धालुओं को एक और प्लेटफार्म देने के लिए रीवर चैनल बनाए जाने की तैयारी है। लगभग एक किलोमीटर लंबा रिवर चैनल बनाया जाएगा। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार में बने रिवर चैनल की तरह इस दिशा में काम किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के अधिकारी आर्किटेक्ट की मदद ले रहे हैं।