हापुड़ में प्याज के बढ़ते दाम लोगों को रुलाने लगा है। पिछले एक सप्ताह में प्याज की कीमत में दस रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह 35 से 40 रुपये किलो बिकने वाला प्याज इन दिनों 50 रुपये किलो बिक रहा है। व्यापारी इसके पीछे मुख्य कारण पिछले दिनों पड़ी बेतहाशा गर्मी से आवक कम होना बता रहे हैं।
प्याज के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। वहीं, अब प्याज के आसमान छूते दामों की वजह भी गर्मी बन गई है। गर्मी के कारण प्याज के खराब होने के चलते भी मंडी में आवक घट गई है। प्याज जून की शुरुआत में 25 से 30 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था, जो पिछले सप्ताह बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे।
पिछले एक सप्ताह में एक बार फिर प्याज के दाम दस रुपये प्रति किलो बढ़कर 50 रुपये किलो पहुंच गए हैं। ऐसे में प्यास रसोई से दूर होती जा रही है। प्याज के बढ़ते दाम आम आदमी के आंसू निकाल रही है। व्यापारी आवक घटने के कारण दाम में लगातार तेजी बने रहने की आशंका जता रहे हैं। बारिश शुरू होते ही प्याज के आयात की मांग भी शुरू हो गई है।