कोतवाली पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान फुलड़ी नहर पर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश घायल हो गया। इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश 25 हजार रुपये का वांछित के साथ कई जिलों में लूट हत्या के मामलों का आरोपी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह उप निरीक्षक नवीन कुमार और विवेक चौहान टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।
मुखबिर से सूचना मिली कि फुलड़ी नहर पर शातिर बदमाश आ रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान फुलड़ी नहर पर पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ाकर बदमाश ने पुलिस पर सीधा फायर झीक दिया पुलिस ने भी पीछा कर गोली मारकर घायल कर दिया। शातिर बदमाश गोली टांग में लगने पर घायल होकर गिर गया।
पुलिस पूछताछ में मेरठ के जैदी फार्म निवासी असद पुत्र अमीर अहमद बताया। बदमाश से असलहा कारतूस नकदी और चोरी की बाईक बरामद हुई है। बदमाश हापुड़ के मुकदमें में 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश है। बदमाश के खिलाफ हापुड़ मेरठ के थानों में हत्या लूट जैसे अपराध के मुकदमें दर्ज है।