हापुड़ – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चकबन्दी विभाग में कार्यरत बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे है।
जनपद हापुड में कुल 24 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाधीन है, जिसमें से जनपद हापुड में 16 ग्राम तहसील- गढ़मुक्तेश्वर के नवप्रसारित तथा इसके अतिरिक्त 01 ग्राम पूर्व से चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है तथा तहसील हापुड के 05 ग्राम तथा 01 ग्राम नवप्रसारित हैं तथा तहसील-धौलाना का 01 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है।
उक्त ग्रामों में जिलाधिकारी जिला उप संचालक चकबन्दी महोदया हापुड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की चकबन्दी निदेशालय स्तर से जारी कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रगति बढाने तथा चकबन्दी न्यायालयों में 03 वर्षों से अधिक पुराने वादों वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु व शासन, चकबन्दी निदेशालय, जिला स्तर पर प्राप्त परिवाद/आईजीआरएस के गुणवत्ता पूर्ण ससमय निस्तारण के निर्देश भी दिये गये है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि चकबंदी को लेकर जो भी समस्या मेरे द्वारा मार्क करके आपको प्रेषित की जाती है। आगामी बैठक से पूर्व उसमें क्या कार्यवाही की गई उसकी जानकारी भी फोटो सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।