हापुड़। आज (09 जनवरी) जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन ने राजस्व वसूली से संबंधित अधिकारियां के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कर करेत्तर की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाएं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही की जाए। परिवहन, विद्युत, आबकारी विभाग एवं नगर निकायो में लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब की रोकथाम के लिए छापेमारी लगातार होती रहे। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरी ना होने पाए। विद्युत से संबंधित समस्याओं का निराकरण विशेष कैंप के माध्यम से कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मदों में नियमित रूप से लक्ष्य के सापेक्ष वसूली होनी चाहिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण की व्यवस्था पूर्ण तरीके से पारदर्शी होना चाहिए।
प्रत्येक कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।