हापुड़ में त्योहार के बाद वापसी लौटने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। त्योहार मनाकर लोग नौकरी, व्यवसाय की तरफ लौट रहे हैं, जिससे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। छठ पूजा के बाद भी लोगों के वापसी की राह मुश्किल होगी, क्योंकि अधिकांश सीटों में लंबी वेटिंग के कारण सीट नहीं मिल पा रही है। मुंबई जाने वाली ट्रेन में नवंबर माह के अंत तक सीट नहीं मिल पा रही है। लोगों ने पहले से ही वापसी के लिए रिजर्वेशन करा लिया था, जिस कारण अब ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है।
अयोध्या एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं मुंबई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में भी नवंबर माह के अंत तक सीट नहीं मिल पा रही है। प्रत्येक सोमवार को मुंबई जाने वाली बांद्रा-लालकुआ टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में 100 से अधिक सीटों पर वेटिंग है। वहीं एसी कोच में भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ उमड़ रही है। परेशानी से बचने के लिए लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करा लिया था, जिस कारण अब ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है।