हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुननगर में रुपयों का तकादा करने पर कुछ लोगों ने सेवानिवृत्त दरोगा को घर में घुसकर पीटा। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दरोगा की पुत्रवधू समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला निवासी रविंद्र शर्मा ने बताया कि वह यूपी पुलिस में एसआई एमटी के पद से सेवानिवृत्त है। उसके पुत्र मोहित की शादी 19 नवंबर 2018 में गांव जरौठी स्थित गीता कॉलोनी निवासी प्रियंका पुत्री सुरेंद्र कौशिक से हुई थी। उसके पुत्र के साले वरुण कौशिक ने विश्वास में लेकर उससे 70 लाख रुपये ले लिए। वरुण कौशिक से रुपयों का तकादा पर उसकी पुत्रवधू आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा कर विरोध करती है।
27 फरवरी की सुबह करीब नौ बजे मोना कौशिक, अर्चना व वरुण कौशिक अचानक घर में घुस आए और गाली गलौज की। उसके विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। लोगों ने उसे उक्त लोगों से बचाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।