जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले की तर्ज पर ही यहां पर काम करेंगे। कुंभ मेले में उपयोग होने वाले संसाधन भी मंगवाए जाएंगे। इस बार मेले में करीब 4500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान होगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। जिसकी निगरानी, पुलिसकर्मियों के रुकने के लिए अस्थायी पुलिस लाइन का निर्माण किया जा रहा है। मेले में इस बार 4500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें चार एएसपी, 22 पुलिस उपाधीक्षक 100 निरीक्षक, 450 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक 50, सात घुड़सवार पुलिसकर्मी, 2500 कांस्टेबल के अलावा पीएसी की तैनाती की जाएगी। जिसे लेकर विभिन्न जनपदों के आलाधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं।
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए उनका इस्तेमाल यहां भी करने पर जोर दिया है। प्रत्येक सरकारी कार्यालय, प्रमुख स्थान, प्रत्येक सेक्टर, खोया-पाया केंद्र व अन्य स्थानों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाने को कहा गया है। मेले में आने से पहले पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्हें प्रशिक्षण में ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताई जाएंगी। सोमवार को ही मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा था कि पुलिस अधिकारी पिछले साल मेले में जो कमियां महसूस हुई हों, उन्हें ध्यान में रखते हुए तैयारियां करें। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ गहरे पानी में बल्लियां लगवाएं। गोताखोरों को तैनात करें। श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों पर फैला अतिक्रमण हटवा दें। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।
मेले के सेक्टरों पर एक नजर :
- सदर सेक्टर में प्रसाद आदि बेचने वाले लोग रहेंगे।
- बुलंदशहर, दिल्ली, सेक्टर गंगा रोड व साधु-संतों के डेरे रहेंगे।
- मेरठ सेक्टर में वीआईपी लोग रहेंगे। जैसे कैबिनेट मंत्री, विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि।
- हापुड़ सेक्टर की ओर मेला रोड पर प्रशासनिक अफसर रहेंगे।