हापुड़। भीषण गर्मी में वाहनों के आवागमन पर उड़ती धूल लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। लोगों को सांस लेने व आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण श्वांस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। पिछले चार दिन में जिला अस्पताल और सीएचसी में 700 से अधिक मरीज पहुंचे।
आए दिन जिले में तेज आंधी और हवा चलने से धूल उड़ रही है। वहीं, गेहूं निकालने के लिए थ्रेसिंग मशीन भी चल रही हैं। इसका असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा है। मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
हवा में शामिल धूल के कण सांस के रोगियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। पिछले चार दिन में 700 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। अस्थमा मरीजों के साथ ही बच्चों में भी सांस की समस्या सामने आई है। सड़क पर उड़ती धूल की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अशरफ अली ने मरीजों का इलाज के साथ बचाव की सलाह दी। उन्होंने तेज हवा में चलने से बचने, मुंह पर मास्क और सूती कपड़ा बांधकर चलने की सलाह दी। जिससे कि लोग धूल की चपेट में ना आए।
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि मरीजों को समय से उपचार और दवाई दोनों मिल रहे हैं। लोगों को बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।