मोहल्लावासियों ने कार्यवाही होते देखकर ली राहत की सांस
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में जलभराव से परेशान ग्रामीणों द्वारा पलायन का नोटिस चस्पा किए जाने का असर देखने को नजर आया।
गांव के एक मोहल्ला में जलभराव की स्थिति काफी समय से बनी हुई है। जलभराव के कारण मोहल्लावासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई बार जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की गई थी। ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन भी सौंपा था।
इसके बावजूद कोई सुनवाई न होता देख मोहल्लावासियों ने अपने अपने घरों के बाहर गांव से पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए थे। हालांकि गांव में कुछ समय पूर्व जलभराव से छुटकारा दिलाने के लिए नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा नाली निर्माण का विरोध किया गया।
जिसके बाद नाली निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। अब प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को तहसीलदार को गांव में भेजकर जांच के निर्देश दिए थे। तहसीलदार के मोहल्लावासियों को नाली निर्माण का आश्वासन दिए जाने तथा जलभराव की समस्या से मोहल्लावासियों को शीघ्र निजात दिलाने का भरोसा दिया गया था।
सोमवार को पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर नाली निर्माण फिर से शुरू करा दिया। पुलिस फोर्स को देकर विरोध करने वाले लोग भी नदारद रहे। प्रशासन की इस कार्यवाही को देखकर जलभराव से परेशान मोहल्लावासियों ने राहत की सांस ली है।