जनपद हापुड़ में दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए अभी से ही पूर्वांचल, बिहार व अन्य जिलों को जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने लगे हैं। ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी मचने लगी है। कांशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस में तो अभी से सीटों की वेटिंग 100 पार कर गई है।
12 नवंबर को दीपावली है और इसके बाद छठ पर्व है। त्योहार मनाने के लिए बाहरी जिलों और राज्यों में रहने वाले लोग घरों की तरफ रुख करते हैं और परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं। समय पर घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और सीट पाने के लिए मारामारी मची रहती है।
ऐसे में लोगों ने अभी से ही त्योहार पर घर जाने के लिए रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं। लेकिन पर्व से दो माह पहले से पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में स्लीपर कोच की सीटें फुल हो गई हैं, एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है। अयोध्या एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 100 से भी अधिक वेटिंग चल रही है।
घर आने के लिए बहुत सारे लोग पहले से टिकट करा चुके हैं, जिस कारण ट्रेनों में सीट फुल हो गई है। ऐसी स्थिति में जो लोग जल्दबाजी में त्योहार में घर आना चाहते हैं, उनको टिकट नहीं मिल पा रहा है त्यौहार के मौके पर सीटों की बुकिंग अधिक होती है। दीपावली में और छठ में लगभग दो महीना समय बचा हुआ है। जिसका नतीजा यह है कि ट्रेनों में सीट फुल हो गई है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाने के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए अभी से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शरू कर दिए हैं जिस कारण अभी से कुछ ट्रेनों में सीटों पर लंबी वेटिंग दिख रही है।