जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में थाने-कोतवाली में अपनी फरियाद को लेकर आने वाले पीड़ितो की सुनवाई नहीं हो पाती है। पीड़ितों की शिकायतों को पुलिस ठंडे बस्ते में डाल देती है। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। एक जनवरी से अब तक करीब छह लोगों ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
* कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक महिला और उसके दो साथियों पर सोशल मीडिया पर फंसाने के बाद उत्तराखंड के एक कमरे में बंधक बनाकर जबरन निकाह कराने और हनीट्रैप के प्रयास का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
* सिंभावली के गांव बक्सर निवासी राकेश शर्मा ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि उसके ही परिवार के लोगों ने उसको
बेची गई 600 वर्ग मीटर भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया है। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने न्यायालय के
आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
* सिंभावली में गंगा एक्सप्रेसवे पर मुंबई की जय अंबे एंटरप्राइजेज कंपनी के सुपरवाइजर हरवीर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल गंगा एक्सप्रेसवे पर हो रहे निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई है। 10 अक्तूबर की रात को चोर गांव खुड़लिया में कार्य स्थल से करीब दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। घटना के बाद सीओ, पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।