जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बस स्टैंड पर रविवार की रात हुईं कार सवार व बाइक सवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नंदपुर निवासी ललित ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन को छोड़ने अपनी कार से दादरी जा रहा था। इस दौरान कार में उसके जीजा, अंकित व आशू चौहान भी मौजूद थे। रविवार की रात बस स्टैंड पर भूरे निवासी ढीकरी व सुधाकर निवासी धौलाना के साथ बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया।
इसी दौरान आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी बहन व अन्य लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी पिटाई की। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से उनकी कार में तोड़फोड़ भी की। मारपीट तोड़फोड़ करणे के दौरान पीड़ित, उसकी बहन व रोहित को चोटें आई हैं। ललित की तहरीर पर भूरे व सुधाकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।