जनपद हापुड़ के ब्रजघाट क्षेत्र के गांव गावड़ी से दो लोगों और महिला का अपहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच कराई जा रही है।
गांव निवासी नानक ने तहरीर देते हुए बताया कि 22 अगस्त की रात को वह और उसका पड़ोसी सुरेश बाइक पर सवार होकर गढ़ से अपने घर लौट रहे थे। अल्लाबख्शपुर मार्ग पर उनकी बाइक से सड़क किनारे खड़े जनपद अमरोहा के गजरौला स्थित शांति निकेतन कॉलोनी निवासी अभिषेक की मौत हो गई थी। अब तीन अगस्त की दोपहर को एक कार में सवार होकर अभिषेक के परिजनों में एक महिला समेत चार लोग उसके घर आए।
जिनमें से एक व्यक्ति को कैलाश प्रधान बोल रहे थे। आरोपियों ने उसके साथी सुरेश को भी बुला लिया। उसके बाद आरोपी उन्हें कार में बैठाकर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित होटल पर ले गए। वहां जाकर आरोपियों ने अभिषेक की हत्या उसके दोस्त और जीजा के साथ मिलकर करने की बात कहलाते हुए उनकी वीडियो बना ली। पुलिस ने होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना में एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच कराई जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।