जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हाईवे-9 पर एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एण्को चेतक ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए हाईवे-9 पर एनएचएआई ने दो करोड़ की धनराशि आवंटित की है। जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।
डासना से हापुड़ बाईपास तक हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो रहा था। एएको चेतक कंपनी के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण हाईवे कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। इसके लिए एनएचएआई ने कार्यदायी संस्था को दो करोड़ की धनराशि आवंटित की है। जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। जिसके बाद हाईवे पर सफर सुगम होगा।