जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेरठ मार्ग पर स्थित मध्य गंग नहर पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। रूट डायवर्जन समाप्त होने के चलते अब वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गई है।
गढ़-मेरठ मार्ग पर गांव दौताई के निकट मध्य गंग नहर का पुल करीब 40 वर्ष पुराना होने के चलते जर्जर हालत में था। जिसकी मरम्मत की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। पुल की मरम्मत कार्य के लिए चार से 20 मई तक पुल को आवागमन के लिए बंद कर सभी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर किया था।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के चलते डायर्वजन समाप्त कर हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। अब वाहन चालकों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मेरठ मार्ग पर स्थित मध्य गंग नहर पुल पर आवागमन चालू होने से राहगीरों को आवगमन में राहत मिलने के साथ ही जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी।