हापुड़ में सड़कों की जर्जर स्थिति कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी समस्या बनेगी। कांवड़ मार्गों की जर्जर स्थिति को लेकर विभाग ने सबली मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया है। इससे कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कों को लेकर आती है। क्योंकि शिवभक्त नंगे पैर जल लेकर आते हैं। ऐसे में उन्हें चलने में परेशानी होती है। पैरों में छाले पड़ने के साथ ही चोटिल हो जाते हैं। शिवालयों की सड़कें बदहाल है, जो कांवड़ियों के लिए मुसीबत बनेंगी।
जिसके लिए अधिकारियों ने दिल्ली रोड से गांव सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया है। अभी बड़े गड्ढों को भरने का कार्य चल रहा है। एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि कांवड़ मार्गों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।