हापुड़। रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे माल गोदाम का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है। 2.75 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म, शेड और सड़क सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे माल गोदाम का पुनर्निर्माण कराकर जल्द ही माल गोदाम की दशा बेहतर की जाएगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे माल गोदाम में दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं यूरिया सहित उत्पादक इकाइयों का माल उत्तरता है। लेकिन माल गोदाम की स्थिति बेहद दयनीय थी। प्लेटफार्म और सड़कें जर्जर को चुकी हैं, जिससे माल के आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही शेड की स्थिति भी खराब है। बरसात के मौसम में तो शेड से पानी भी टपकने लगता है।
रेलवे विभाग अपनी आय बढ़ाने के लिए माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने माल गोदाम की दशा सुधारने का निर्णय लिया, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने माल गोदाम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले माह टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब कार्य शुरू कर दिया गया।
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मालगोदाम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत हो गई है। इसमें मालगोदाम के जर्जर प्लेटफार्म की दशा सुधारने, मालगोदाम शेड बनाने, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यालय का निर्माण कराने और प्रकाश व्यवस्था व सड़क की स्थिति सुधारने के लिए 2.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।