हापुड़ में जमीन न मिलने के कारण नौ गांवों में लगभग आठ माह से निर्माण शुरू नहीं हो सका था। लेकिन अब जमीन मिल गई है। साल के अंत तक नौ गांवों के 18 हजार घरों में नल से जल पहुंचेगा। लोगों को नल से जल की सुविधा मिलेगी। जल निगम द्वारा गांवों में ओवरहेड टैंक और पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जल जीवन मिशन के तहत इस साल के अंत तक जिले की 202 ग्राम पंचायतों में हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य मिला था। मिशन की सफलता की राह में रोड़ा बने नौ गांवों में इसी साल फरवरी माह में जमीन मिल गई है। कई स्थानों पर प्रशासन के अधिकारियों ने जमीनों से कब्जा हटवाकर भूमि को जल निगम को सौंप दी थी। जिसके बाद जल निगम के अधिकारियों ने भी जमीन की सफाई, चहारदीवारी, बोरिंग आदि का कार्य भी प्रारंभ करा दिया था।
बता दें कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है। जिन इलाकों में जनसंख्या बढ़ रही है। वहां पर पानी की समस्या को देखते हुए इन इलाकों में सुविधाएं दी जा रही हैं। योजना के तहत हर घर को पानी की पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत हजारों घरों तक नल से पानी पहुंचाने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। साल के अंत तक 18 हजार परिवारों को भी नल से जल की सुविधा मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत जल निगम द्वारा गांवों में ओवरहेड टैंक और पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
अधिशासी अभियंता जल निगम विनय रावत- ने बताया की नौ गांवों में फरवरी माह में जमीन मिल गई है। इन गांवों में निर्माण संबंधी कार्य शुरू हो चुके हैं। इस साल के अंत तक सभी घरों को नल से जल मिलेगा।