परिवहन निगम चलाएगा 40 बसें, जरूरत पर संख्या और बढ़ाई जाएगी
हापुड़। सावन मास में कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों को अब यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम ने हरिद्वार मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में जहां केवल एक बस का संचालन हो रहा है, वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान 40 बसें चलाई जाएंगी।
🚍 यात्रियों की संख्या बढ़ी तो बसें भी बढ़ेंगी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हरिद्वार मार्ग पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सावन में 40 बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। अगर कांवड़ियों की संख्या और बढ़ती है, तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।”
🙏 यात्रा होगी आसान और सुरक्षित
इस निर्णय से हापुड़ से हरिद्वार जाने वाले हजारों शिवभक्तों को सीधी और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सकेगी। साथ ही अधिक बसें चलने से भीड़-भाड़ और टिकट को लेकर होने वाली असुविधा भी कम होगी।
परिवहन विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्टॉप और समय के अनुसार ही बस सेवा का लाभ लें।