जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए हर घर नल योजना के तहत करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो ओवरहेड टैंक और पांच नलकूपों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। साल 2026 तक इनके निर्माण का कार्य नगरीय जल निगम हापुड़ द्वारा पूरी तरह से पूरा कराया जाना है। इसके बनने से कई गांवों में घरों की पेयजल समस्या दूर हो सकेगी। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिलेंगी।
प्रदेश सरकार द्वारा पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पिलखुवा को करीब 48 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। इस धनराशि से नगरीय जल निगम हापुड़ द्वारा पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने और बजरंगपुरी मोहल्ला में पड़ी पालिका की सरकारी भूमि पर ओवरहेड टैंक के अलावा पांच नलकूप, 84 किलोमीटर पाइल लाइन और 14,700 लोगों को पानी के कनेक्शन दिये जाने का कार्य कराया जाना है।
नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगरीय जल निगम हापुड़ द्वारा ओवर हेड टैंकों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके उपरांत नलकूप समेत अन्य कार्य किये जाएगे। आचार सहिंता प्रभारी होने के पहले टेंडर, वर्क आर्डर और भूमि पूजन कराया जा चुका था। जल निगम द्वारा साल 2026 तक कार्य पूर्ण कराना है।