दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर 50 और नोएडा रूट पर 9 बसें दोबारा दौड़ीं
हापुड़। कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद हापुड़ डिपो की रोडवेज बसें एक बार फिर अपने पुराने रूटों पर लौट आई हैं। गुरुवार से दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर करीब 50 बसों और नोएडा रूट पर 9 बसों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली व लखनऊ जैसे रूटों से अनेक बसों को हरिद्वार भेज दिया गया था, जिससे नियमित यातायात बाधित हो गया था। इस दौरान सबसे अधिक परेशान प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को होना पड़ा, खासकर दिल्ली-नोएडा आने-जाने वाले कामकाजी वर्ग को।
बसें शहर से ही करेंगी संचालन शुरू
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि कांवड़ ड्यूटी से लौटने के बाद बसों को पुनः स्थानीय रूटों पर डाला गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब बसों का संचालन शहर के भीतर से ही शुरू किया जाएगा, ताकि यात्रियों को स्टैंड तक आने में असुविधा न हो।
प्रमुख बिंदु:
- हरिद्वार रूट से बसें लौटकर फिर से नियमित सेवा में लगीं
- दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
- शहर के भीतर से शुरू होगा संचालन
- कांवड़ यात्रा में लगाए गए अतिरिक्त संसाधन अब सामान्य सेवाओं में बहाल