हापुड़ में रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कुंभ में 100 बसों के जाने के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पिछले दो सप्ताह से प्रयागराज महाकुंभ में गईं 100 रोडवेज बसें लौट आई हैं। शुक्रवार से निर्धारित रुटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। लेकिन दो सप्ताह पूर्व महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए डिपो की 100 बसें प्रयागराज भेज दी गई थी।
इसके बाद से यात्रियों को सिर्फ 29 बसों पर ही निर्भर होना पड़ रहा था। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद के साथ अन्य लोकल मार्गों पर भी बसों की किल्लत बढ़ गई थी। बसों की संख्या घटने से यात्रियों को बस के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में भेजी गई सभी बसें अब लौट आई है, बसों की कमी से परेशानी झेल रहे यात्रियों को अब यात्रा में सहूलियत होगी। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि शुक्रवार से पूर्व की तरह निर्धारित मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेंगी।