हापुड़ में एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें बस से सफर करने के दौरान पहले के मुकाबले कम किराया देना होगा। रोडवेज की एसी बसों के किराए में जल्द ही 10 फीसदी की कटौती की जाएगी। मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद कम किराए की सूची जारी कर दी जाएगी। किराया घटने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि हापुड़ रोडवेज डिपो से मुरादाबाद के लिए दो एसी बसों का संचालन होता है। पिछले वर्ष 16 दिसंबर से एसी बसों के किराए में दस फीसदी छूट दी गई थी। इस बार 15 दिसंबर के बाद से किराए में छूट की योजना है।