हापुड़ में पिछले कई दिनों से तापमान बढ़ता जा रहा है जो 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना दुश्वार था। मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ और सुबह हवाओं के साथ छाई बदली ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग परेशान है। पिछले कई दिनों से गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन निकलते ही चिलचिलाती धूप से लोगों को पसीना छूट रहा है। सोमवार को भीषण गर्मी से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है।
लेकिन, मंगलवार की सुबह आसमान में काले बादलों और हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। दिन चढ़ने के साथ बादल गायब हो गए और चिलचिलाती धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर डाला। आवाजाही कम होने से सड़कों पर सन्नाटा छा गया।