हापुड़। सनातन जनसमाज को व्रत पर्व के सम्बन्ध में मार्गदर्शन करने वाली भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों द्वारा बनाई गई पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गर्गाचार्य संहिता शास्त्री स्वामी अर्जुन प्रसाद वास्तोला गुरु, धर्मगुरु व ज्योतिषाचार्य डॉ0 एच0 एस0 रावत, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुरेश चन्द्र कौशिक, महासभा अध्यक्ष पं0 के0 सी0 पाण्डेय ने महासभा में विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में महासभा द्वारा स्वामी वास्तोला को ज्योतिष कर्मकांड विभूति तथा डॉ0 एच एस रावत को ज्योतिष मार्तण्ड तथा 90वाँ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में काठमांडू नेपाल से आये स्वामी अर्जुन प्रसाद वास्तोला ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में महासभा अध्यक्ष के कार्य को देखकर प्रभावित हुआ और इसीलिए इतनी दूर से महासभा के आमंत्रण पर आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्योतिष के सिद्धांतो पर तकनिकी के साथ मौलिक अध्ययन पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए साथ ही शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द, स्वामी करपात्री व स्वरचित वृहद स्तोत्र रत्नाकर पुस्तक महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय को भेंट किया।
ज्योतिषाचार्य डॉ0 एच एस रावत ने कहा कि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा सनातन धर्म के लिए वर्तमान में आवश्यक प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना आवश्यक है। तथा व्रत पर्व निर्धारण के लिए ज्योतिष में आधुनिक तकनीक को विशेष वरीयता मिले, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि महासभा द्वारा समाज के लिए किया जा रहा कार्य विशेष सराहनीय है। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय व संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा ने महासभा उद्देश्य व कार्य के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए हिन्दू नववर्ष व ज्योतिष के संबंध पर भी विस्तार से बताया।
इस अवसर पर समाज के लिए विशिष्ट कार्य योगदान देने वाले धर्म, समाज, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, कला व संस्कृति आदि क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 वासुदेव शर्मा, ओमप्रकाश पोखरियाल, संतोष तिवारी, अनिशा सोनी पाण्डेय, गौरव कौशिक, देवी प्रसाद तिवारी, प्रसाद काफ्ले, डॉ0 करुण शर्मा, अमर प्रकाश पाण्डेय, जगदंम्बा शर्मा, धर्मेंद्र बंसल, सर्वेश तिवारी, प्रशांत वशिष्ठ, ब्रजेश कौशिक, आशीष पोखरियाल, शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, नानक चन्द शर्मा, अजय त्रिपाठी, आदित्य भारद्वाज, हरीश शर्मा, दुर्गाशरण वाजपेयी, रज्जन लाल अवस्थी, आशुतोष शुक्ला, अमित शर्मा टोनी, मुनेश शुक्ला, राहुल शर्मा, डॉ अनिल वाजपेयी, हरिकृष्ण, दिलीप शर्मा, माधवराम शर्मा, मनोज वाजपेयी, वंदना शर्मा, चित्रा कौशिक आदि को सम्मानित किया गया।