जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर निवासी व्यक्ति ने मेरठ निवासी पांच लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर भतीजी से रिश्ता तोडने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी भतीजी का रिश्ता मेरठ निवासी युवक से तय हुआ था। उन्होंने गोदभराई की रस्म में हजारों रुपये खर्चा कर लडक्ने और उसके परिजनों का सम्मान किया था। पीड़ित का कहना है कि गोद भराई होने के बाद आरोपियों ने दहेज में कार और नकदी की मांग करना शुरू कर दिया। असमर्थता जताने पर जब उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने से इंकार किया, तो इस बात गुस्साए आरोपियों ने रिश्ता तोड़ दिया।
पीड़ित पक्ष ने आरोपियों को नामजद कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।