हापुड़। गर्मियों की छुट्टी में नियमित ट्रेनों में सीट न मिलने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। नियमित ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। काशी विश्वनाथ, रानीखेत, अयोध्या एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। हालांकि यात्रियों को राहत दिलाने के लिए चलाई जा रही ग्रीष्मकालीन ट्रेनों में अभी आसानी से सीट मिल रही है।
स्कूल और कॉलेजों में मई के तीसरे सप्ताह से गर्मियों की छुट्टी शुरू हो जाएंगी। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है। छुट्टियों में पर्यटन स्थल की सैर और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए लोग पहले से ही ट्रेन के कंफर्म टिकट भी ले लते हैं। इस कारण अभी से ही अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है।
लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिल स्टेशन व अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। वहीं मसूरी, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए चलाई जा रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों में से तीन स्पेशल ट्रेनों को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो जाने के बाद अब स्पेशल ट्रेनों में तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।