जनपद हापुड़ के स्नातक में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बोर्ड से छात्रों का डाटा नहीं मिलने से हजारों छात्रों का पंजीकरण रुका गया है। केवल वहीं छात्र रजिस्ट्रेशन कर पा रहे हैं, जिन्होंने सत्र 2022-23 से पहले 12वीं उत्तीर्ण कर ली।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्नातक में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 2023 से पहले 12वीं पास करने वालों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इस सत्र में परीक्षा पास करने वाला का डाटा अभी भी सीसीएसयू को नहीं मिला है, जिस कारण छात्र परेशान घूम रहे हैं।
जिले में चार एडेड और 14 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं। फिलहाल जिले में कोई राजकीय कॉलेज नहीं है। सीसीएसयू द्वारा 20 मई से पंजीकरण खोले गए थे। इस बार तीनों ही बोर्ड का परिणाम भी समय से घोषित हुआ। ऐसे में उम्मीद थी कि सीसीएसयू का शैक्षिक सत्र पटरी पर लौट आएगा।
लेकिन बोर्ड की ओर से छात्रों का डाटा नहीं मिल पाने के कारण सत्र 2022-23 में 12वीं पास करने वाले हापुड़ के 14375 छात्रों को पंजीकरण में परेशानी हो रही है। आए दिन छात्र साइबर कैफों पर पहुंचकर पंजीकरण कराने का प्रयास करते हैं, लेकिन राहत नहीं मिलती। कॉलेजों की हेल्प डेस्क पर भी सबसे ज्यादा छात्र इसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।
जिन छात्रों का पंजीकरण हो रहा है वो छात्र पंजीकरण करा रहे है, ताकि उन्हें बाद में परेशानी न हो। इस सत्र से पहले 12वीं करने वाले छात्र तीन मन पसंद कॉलेजों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि हापुड़ के चारों एडेड कॉलेजों में सीटें सीमित हैं, ऐसे में इस बार भी प्रवेश को लेकर मारामारी मचना तय है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रोफेसर नवीन चंद्र- ने बताया की जिन छात्रों के पंजीकरण आसानी से हो रहे हैं, वह आवेदन कर दें। ताकि एडमिशन के दौरान उन्हें परेशान न होना पड़े। बोर्ड से छात्रों का डाटा मिलते ही विश्वविद्यालय इस सत्र के छात्रों के लिए भी पंजीकरण खोलेगा।