हापुड़ में सीसीएसयू ने छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है। सीसीएसयू से संबद्ध जिले के पीजी कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम में एडमिशन के लिए फिर से पंजीकरण खोल दिए गए हैं। 24 सितंबर तक पंजीकरण किए जा सकेंगे। पहली ओपन मेरिट 25 सितंबर को लगेगी, इसके लिए ऑफर लेटर भी जमा कराए जा रहे हैं।
परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दो मेरिट जारी की गई थी। जिसके बाद अब इन कोर्स में सीटें कम ही बची हैं, सीसीएसयू ने ओपन मेरिट से एडमिशन के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में जिन छात्रों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है, उन्हें भी अंतिम अवसर दिया गया है।
जिले के पीजी कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम में एडमिशन के लिए फिर से पंजीकरण खोल दिए गए हैं। छाऋ एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश लेने के लिए 21 से 24 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। 25 सितंबर तक छात्र कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा कराएंगे। इसके बाद ऑफर लेटर के आधार पर ही 26 सितंबर को कॉलेजों में पहली ओपन मेरिट चस्पा कर दी जाएगी।
इसी मेरिट के आधार पर 26 से 29 सितंबर तक छात्र एडमिशन ले सकेंगे। कॉलेजों में नोटिस बोर्ड सूचना चस्पा कर दी गई है। वहीं, स्नातक प्रथम वर्ष में भी अभी तक प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उन कॉलेजों ने फिर से पंजीकरण पोर्टल खोलने की मांग उठाई है।
स्नातक प्रथम वर्ष के एडमिशन अभी तक चल रहे हैं, ऐसे में सीसीएसयू इसी महीने के अंत में परीक्षा फार्म भी निकाल सकती है। नवंबर महीने में पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित की जा रही हैं, जो छात्रों के लिए परेशानी का सबब होगा।