हापुड़ में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों का पंजीकरण चल रहा है। शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार तीन दिन बैंकों का अवकाश रहा। ऐसे में मंगलवार को बैंक खुले तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वर नहीं चलने से अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रभावित हुआ। पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कराने आए लोग भी मायूस होकर लौट गए।
हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा के लिए जिले से भारी संख्या में भक्त जाते हैं। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराने की आवश्यकता पड़ती है। यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं जो अगले माह तक होंगे। हापुड़ में गढ़ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में यात्रा के लिए पंजीकरण कराने के लिए मंगलवार को लोग पहुंचे, लेकिन सर्वर में दिक्कत होने के कारण पंजीकरण नहीं हो सके।
वहीं तीन दिन अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुलने के कारण भी बैंक में भीड़ रही। लेकिन सर्वर में गड़बड़ी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पंजाब नेशनल बैंक के चीफ प्रबंधक गजय सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पंजाबनेशनल बैंक में रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार को सर्वर में दिक्कत होने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके। सर्वर दुरुस्त होने पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।