जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के सरकारी और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी पोर्टल पर अधिकतम तीन पाठ्यक्रम व तीन कॉलेजों का चयन कर सकते हैं, यूनिवर्सिटी से आदेश जारी होते ही कॉलेजों ने भी एडमिशन संबंधी तैयारियां तेज कर दी हैं।
तीनों बोर्ड के 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है, तीनों बोर्ड के 14375 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जो अब स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए आतुर हैं। सीसीएसयू ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संबंधी आदेश जारी किया है, 20 मई से रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। छात्र 20 मई से पंजीकरण करें, छात्र अपनी पसंद के तीन कॉलेज रजिस्ट्रेशन के दौरान चुन सकेंगे। हालांकि मेरिट लिस्ट आने पर ही उनके प्रवेश का रास्ता साफ होगा।
बता दें कि जिले में चार सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें कुल 2580 सीटें उपलब्ध हैं। हर साल की तरह इस साल भी इन सीटों पर प्रवेश के लिए मारामारी तय है।विश्वविद्यालय की ओर से यह कोशिश होगी कि दो मेरिट में ही दाखिले पूरे हो जाएं।
इन सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक दो ही मेरिट जारी की जाती रही हैं। मेरिट काफी ऊंची लगती है, जिस कारण 60 फीसदी से कम अंक वालों के प्रवेश की डगर मुश्किल होती है। 12वीं में कम अंक पाने वालों को सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाना बड़ी चुनौती है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीनचंद्र- ने बताया की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र 20 मई से पंजीकरण करें। विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।