ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति ने अल्ट्रासाउंड में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराते हुए एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गढ़ के एक गांव के रहने वाले अनुराग ने मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो एक दिन किसी काम से तहसील मुख्यालय पर आया था तो उसके पेट में दर्द होने लगा।
जिसके बाद वो एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पेट का अल्ट्रासाउंड कराने गया तो सेंटर पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था केवल टेक्निशियन ही अल्ट्रासाउंड कर रहा था। उसने जानकारी कि तो बताया गया कि हमारे यहां कोई चिकित्सक है ही नहीं यहां तो टेक्निशियन ही अल्ट्रासाउंड करता है।
काफी समय से ऐसे ही काम होता चला आ रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी से लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले व कार्य में लापरवाही बरतने वाले ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।