जिले में स्नातक कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों को सीसीएसयू ने मौका दिया है l चार सितंबर साइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं, दूसरी मेरिट को लेकर कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा होने भी शुरू हो गए हैं। इसके आधार पर 6 सितंबर को कॉलेजों में मेरिट लिस्ट चस्पा होगी।
सीसीएसयू से अब तक दो मुख्य और दो ओपेन मेरिट जारी की गई हैं। एडेड कॉलेजों में सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं, हालांकि बीए में कुछ सीटें बची हैं, अन्य कक्षाओं में स्पोर्ट्स कोटे की भी सीटें शेष हैं। बहुत से छात्र ऐसे हैं, जो अभी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा सके हैं। ऐसे छात्रों के मेरिट में भी नाम नहीं आ रहे, इन छात्रों को राहत दिलाने के लिए अब सीसीएसयू ने चार सितंबर तक पंजीकरण खोले हैं।
शुक्रवार से ही साइटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। वहीं, दूसरी मेरिट को लेकर कॉलेजों में छात्रों ने ऑफर लेटर जमा कराए। पांच सितंबर तक छात्र ऑफर लेटर जमा करा सकेंगे। इसके आधार पर ही कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट तैयार होगी। जो छह सितंबर को कॉलेजों में चस्पा कर दी जाएगी। इसके आधार पर छह से 9 सितंबर तक छात्रों को कक्षाओं में एडमिशन दिए जाएंगे।
वहीं, पंजीकरण फिर से खुलने पर सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को राहत मिली है। क्योंकि इन कॉलेजों में अभी भी करीब 80 फीसदी तक सीटें खाली हैं। कॉलेजों में पहले पांच सितंबर से कक्षाएं चलाने की तैयारी थी। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के पिछड़ने के कारण आधा सितंबर प्रवेश प्रक्रिया में ही निकलने की उम्मीद है।
बता दें कि इस बार द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों ने भी शुरूआत में इसी तरह की विलंबित प्रवेश प्रक्रिया झेली थी। जिस कारण उनके कोर्स अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। प्रवेश प्रक्रिया के पिछड़ने के कारण यही समस्या उन्हें फिर सता सकती है। जिस तरह अभी तक सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीटें खाली है, उससे लगता है कि मध्य सितंबर या अंत तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। जिस कारण कक्षाओं के संचालन में विलंब हो सकता है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वह चार सितंबर तक कर दें। दूसरी ओपेन मेरिट में शामिल होने के लिए छात्र कॉलेजों में अपने ऑफर लेटर पांच सितंबर तक जमा कराएं।