जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिवहन निगम की ओर से चालकों की कमी दूर करने को लेकर गढ़ नगर के मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज डिपो में आज सुबह 10 बजे से संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।
रोडवेज चालकों की कमी से जूझ रहा है। एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि डिपो में चालकों की कमी चल रही है। जिसके कारण करीब 15 बसों का संचालन कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिनके निर्देश पर डिपो में संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह डिपो में भर्ती के लिए शिविर लगाया जाएगा। रोडवेज में संविदा पर चालक के रूप में काम करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम कक्षा आठ उत्तीर्ण होना चाहिए। और दो साल पहले का भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना भी अनिवार्य है।