जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा 8 कंप्यूटर लगवाएं गए हैं। जिससे सीएचसी में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके। सभी मरीजों का रिकॉर्ड एक क्लिक पर मिल सकेगा।
गढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि शासन द्वारा गढ़ सीएचसी को मॉडल बनाने के मकसद से 8 कंप्यूटर सेट लगवाएं हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल रजिस्टरों में मरीजों का रिकार्ड दर्ज रहता है, लेकिन अब ऑनलाइन सिस्टम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही कंप्यूटर सिस्टम से होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्ची दी जाएगी। जिसके बाद जो मरीज जिस चिकित्सक से परामर्श लेगा, उसका भी नाम दर्ज रहेगा।
समय तिथि के साथ-साथ चिकित्सक ने क्या दवाएं दी हैं, वह भी जानकारी हमेशा के लिए कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज रहेगी। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आसपास के गांव समेत कस्बों से रोजाना करीब 600 मरीज आते हैं, जिनका रिकॉर्ड सुरक्षित मिलेगा।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि 3 कंप्यूटर सिस्टम अलग अलग ओपीडी में रखे गए हैं। एक पंजीकरण कक्ष, एक इमरजेंसी कक्ष, एक फार्मेसी और एक कंप्यूटर अधीक्षक कार्यालय में रखा जाएगा। सभी कंप्यूटर एक दूसरे सिस्टम से कनेक्ट रहेंगे। सभी मरीजों का रिकॉर्ड एक क्लिक पर मिल सकेगा।