जनपद हापुड़ में जिले में रविवार को हुई 42 एमएम बारिश ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेज बारिश ने पुरे शहर को जलमग्न कर दिया। पॉश कॉलोनियों में डेढ़ फुट तक पानी भर गया। हापुड़ की किसी भी सड़क पर पैदल चलने का लोग दम नहीं भर पाए। अगले सात दिन तक बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली एनसीआर को ऑरेंज जोन घोषित किया है। हापुड़ जिले में तीन दिन से तेज बरसात हो रही है अभी तक 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। झमाझम बारिश ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। सुबह से शाम तक रुक रुककर मूसलाधार बारिश होती रही। जुलाई की तपती गर्मी का असर बारिश ने खत्म कर दिया।
वहीं पालिका की अधूरी तैयारियों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नाले ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। इससे कई घरों में भी पानी घुस गया। फ्रीगंज रोड पर डेढ़ से दो फुट तक पानी भर गया।
रेलवे के अंडरपासों में पानी भरने से 30 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया। लाइनों में फाल्ट से देहात के अधिकांश बिजलीघर ठप हो गए। शहरी क्षेत्र की आपूर्ति भी आती-जाती रही।
झमाझम बारिश से गोल मार्केट, सिंकदरगेट, चमरी रोड, लज्जापुरी, गढ़ गेट पुलिस चौकी, आदर्श नगर कालोनी, ज्ञानलोक, शिवुपरी, त्यागी नगर, इंद्रलोक, श्रीनगर, तगासराय, फूलगढ़ी, रफीकनगर, कोटला सादात, कोटला मेवतियान, इंद्रगढ़ी, केशवनगर, जसरूपनगर, रघवीर गंज, आर्यनगर, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, काली मस्जिद आदि इलाकों में अधिक जलभराव हुआ।