जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में बीबीए, बीसीए को मान्यता मिल गई है। अब छात्रों को 9 रोजगारपरक कोर्स करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा।
एसएसवी कॉलेज जिले का प्रमुख को एजुकेशन है। इसमें दस हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। स्नातक, परास्नातक के साथ शोध के लिए भी यहां छात्र पहुंचते हैं। लेकिन रोजगारपरक कोर्सों की यहां पहले से ही कमी रही है। लेकिन अबछात्रों को 9 रोजगारपरक कोर्स करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रबंध समिति की ओर से लगातार बीबीए, बीसीए कोर्स की मान्यता को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। सीसीएसयू की ओर से बीबीए और बीसीए का कोर्स संचलित करने की मान्यता दे दी गई है। दोनों ही कोर्स में 60-60 सीटें मिली हैं। इससे छात्रों को लाभ मिलेगा। आगे भी कई महत्वपूर्ण कोर्स कॉलेज में संचालित कराने का प्रयास रहेगा।
इन दिनों स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। छात्र इन कोर्सों के लिए भी पंजीकरण करा सकेंगे। संभवत 20 जून के बाद एडमिशन शुरू होंगे।
उधर, अभ्युदय योजना के तहत छात्रों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं। अभ्यदुय योजना में आईएएस, पीसीएस, जेईई, नीट की कोचिंग भी कॉलेज में एक जुलाई से शुरू होगी। इसमें भी छात्रों के 100-100 छात्रों के बैच बनेंगे।
एसएसवी पीजी कॉलेज में वर्ष 2009 में बीएड कोर्स को मान्यता मिली थी। तत्कालीन प्रबंध समिति के सचिव स्वर्गीय सतेंद्र अग्रवाल छावनी वालों के प्रयास से यह कोर्स मिला था। इसके 14 साल बाद कॉलेज को फिर से दो रोजगारपरक कोर्स मिले हैं।
प्रबंध समिति सचिव जोनी छावनी वाले अमित अग्रवाल- ने बताया की पूरी प्रबंध समिति के प्रयास से ही कॉलेज को दो नए रोजगारपरक कोर्स मिले हैं। इसका छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।