जनपद हापुड़ के नगर पालिका क्षेत्र में हजारों गृह स्वामी करोड़ों रुपये का टैक्स दबाकर बैठे हैं। 13 बड़े बकायेदारों पर ही 50 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है। बार-बार पत्राचार के बाद भी गृहस्वामी टैक्स जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। अब गृहकर के 13 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नगर पालिका क्षेत्र 46 हजार 81 मकान, प्रतिष्ठान समेत सरकारी भवन पंजीकृत हैं। पालिका प्रशासन घरों, प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों को पानी, सीवरेज समेत अन्य सुविधाएं प्रदान कराता है। जिसके लिए प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले भवनों पर कर लगाकर वसूली करने के लिए सरकार ने अधिकृत किया हुआ है। नगर पालिका द्वारा राजस्व वसूलने के लिए बकायेदारों को पांच फीसदी की छूट भी दी जा रही है। लेकिन इसके बाद गृहस्वामी टैक्स जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
अधिकारियों ने 30 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की तो उनपर करीब 1.4 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया निकला। इसके बाद इन गृहस्वामियों को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई, जिसके बाद 17 भवन स्वामियों ने करीब 50 लाख रुपये का टैक्स जमा करा दिया। लेकिन अभी भी 30 बड़े बकायेदार 50 लाख रुपये से अधिक का टैक्स दबाए बैठे हैं। बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी गृहस्वामी टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अब इन बकायेदारों की आरसी जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है।
कर निर्धारण अधिकारी सुभाष चंद भारती ने बताया कि नोटिस के बाद भी बड़े बकाएदार द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया गया है। जिसके बाद इन भवन स्वामियों की आरसी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।