जनपद हापुड़ के पिलखुवा मे अर्जुन नगर मोहल्ले की सड़क जर्जर हालत में है। जर्जर एवं कच्ची सड़क लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पालिका से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। समाधान न होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।
स्थानीय निवासी सचिन, राकेश, वीणा, राजेश समेत अन्य ने बताया कि मोहल्ले की जर्जर सड़क और जलभराव की समस्या से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मार्ग का निर्माण नहीं होने से पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, इसके कारण जलभराव की समस्या रहती और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आरोप है कि कई बार सड़क निर्माण की अधिकारियाँ से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने पालिका अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। समस्या से निजात नहीं मिलने पर पालिका परिसर में धरना की चेतावनी दी है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की शासन से जल्द बजट आने की संभावना है, बजट मिलते ही शहर की सभी सड़कों का निर्माण करा, लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।