हापुड़ जिले में आज विजयदशमी धूमधाम से मनाया जाएगा। हापुड़ रामलीला मैदान में बुधवार तड़के चार बजे जबकि गढ़ में रात 12 बजे, पिलखुवा में रात 1:30 बजे और ब्रजघाट में 2:30 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हिंदू धर्म में दशहरा यानी विजयादशमी के पर्व का विशेष महत्व होता है। पूरे भारत में इस पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था और माता सीता को उसके चंगुल से आजाद किया था। तभी से हर साल दशहरा यानी विजयादशमी के दिन लोग रावण के पुतले का दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाते हैं।
इसी के चलते दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में इस वर्ष 65 फुट ऊंचे रावण का पुतला स्थापित किया गया है। मैदान में रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को खड़ा कर दिया गया है। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि पुतलों का दहन रविवार तड़के चार बजे किया जाएगा। मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है।
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव ने बताया कि हापुड़ रामलीला में भीड़ को देखते हुए दो बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मेरठ तिराहे से दिल्ली रोड पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद होगा। रूट डायवर्जन के लिए मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, एसएसवी चौकी, निजामपुर बाईपास, बुलंदशहर रोड फ्लाईओवर व ततारपुर मोड पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वाहनों की पार्किंग के लिए एसएसवी कॉलेज के मैदान को चिन्हित किया गया है।