जनपद हापुड़ में योजना के अंतर्गत कार्ड धारकों को 20 दिसंबर तक राशन मुहैया कराया जाएगा।
जिला प्रशासन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह का पात्रों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत राशन का वितरण पांच से 20 दिसंबर तक किया जाएगा।
एडीए संदीप कुमार ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल प्रति कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा त्रैमास के सापेक्ष तीन किलो चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती दरों पर 54 रुपये में वितरण किया जाएगा।